मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी फार्मा कंपनी पर एसटीएफ का छापा, हिरासत में 47 युवक-युवतियां - Crackdown on fake company

इंदौर एसटीएफ ने फर्जी तरीके से संचालित हो रही एक एडवाइजरी कंपनी पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने जब कंपनी से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वो फर्जी निकले. एसटीएफ ने 47 से ज्यादा युवक और युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

STF raid on fake pharma company
फर्जी फार्मा कंपनी पर एसटीएफ का छापा

By

Published : Dec 25, 2019, 4:02 PM IST

इंदौर। एसटीएफ इन दिनों फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इंदौर एसटीएफ ने एक ऐसी ही कार्रवाई को अंजाम देते हुए फर्जी तरीके से संचालित हो रही एक एडवाइजरी कंपनी पर छापा मारा. जब कंपनी से एसटीएफ ने दस्तावेज मांगे तो वो फर्जी निकले. जिसके बाद एसटीएफ ने कंपनी में काम करने वाले 47 से ज्यादा युवक और युवतियों को हिरासत में लेते हुए कंपनी का अन्य सामान भी जब्त कर लिया है.

फर्जी फार्मा कंपनी पर एसटीएफ का छापा

इंदौर एसटीएफ ने एक ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जो लंबे समय से एडवाइजरी फर्म के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रही थी. एसटीएफ को शिकायत मिली थी कि इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में रैपिड रिसर्च टेक्नोलॉजी एडवाइजरी कंपनी के नाम से एक एडवाइजरी फर्म संचालित हो रही है, जो की फर्जी है इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने वहां छापेमार कार्रवाई की. एसटीएफ ने कंपनी में काम करने वाले 47 से अधिक युवकों को हिरासत में लिया.

इसके साथ ही 48 मॉनिटर, 46 से अधिक मोबाइल और अन्य दस्तावेज भी जब्त कर लिए है. एसटीएफ फिलहाल पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details