इंदौर। हाई हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में पकड़ी गई महिलाओं से पुलिस रोजाना पूछताछ कर रही है. एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने आज जेल में बंद दोनों महिलाओं से घंटों पूछताछ की. बताया जा रहा है, कि दोनों महिलाओं से अलग- अलग पूछताछ की जा रही है. जिससे कई तरह के विरोधाभासी बयान भी सामने आ रहे हैं.
एसएसपी ने आरोपी महिलाओं से की घंटों पूछताछ एसएसपी का कहना है कि पकड़ी गई दोनों ही महिला आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले में कौन- कौन इन दोनों आरोपी महिलाओं की मदद कर रहे थे, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आरोपी महिलाओं ने किस तरह इस घटनाक्रम को अंजाम दिया, कहां रुके, किस से संपर्क में आए, इसकी भी जांच की जा रही है.
एसएसपी का कहना है कि आरोपी महिलाओं से यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है, कि जो वीडियो बनाए वह किसके द्वारा बनाए गए और ब्लैकमेल करने के लिए किसके द्वारा कॉल किया गया. उन्होंने कहा कि इस पूरे ही मामले में पलासिया थाना प्रभारी अजीत सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया. संभावना जताई जा रही है कि हनी ट्रैप के मामले में वह धीमी गति से जांच कर रहे थे.
बता दें कि नगर निगम के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जिनमें से 3 महिलाओं को जेल भेज दिया गया है. वहीं घटनाक्रम को अंजाम देने वाली दोनों मुख्य आरोपी महिलाओं से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.