इंदौर। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए रेलवे के निजीकरण को सही ठहराया, साथ ही इंदौर से रवाना होने वाली कई ट्रेनों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से बात करने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महाकाल और काशी विश्वनाथ को जोड़ने के लिए जल्द ही एक विशेष ट्रेन शुरू की जाने की घोषणा की है.
केंद्रीय मंत्री ने की इंदौर की तारीफ
मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व से कई लोग देश में आना चाहते हैं और पर्यटन की दृष्टि से उज्जैन- इंदौर सहित काशी विश्वनाथ भी घूमना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए IRCTC के जरिए रेलवे ने यह ट्रेन शुरू करने जा रही है. यह ट्रेन इंदौर से शुरू की जाएगी जो काशी विश्वनाथ तक पहुंचेगी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे भारत में आने वाले पर्यटक देश के सबसे सुंदर शहर इंदौर को भी देखना चाहते हैं. देश में जो प्राइवेट ट्रेन चलने वाली है यह ट्रेन भी उसी में से एक होगी.