मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन और काशी विश्वनाथ के बीच जल्द चलेगी विशेष ट्रेनः पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल और काशी विश्वनाथ को जोड़ने के लिए जल्द से जल्द एक विशेष ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है. साथ ही रेलवे के निजीकरण को सही बताया है.

Union Minister Piyush Goyal arrives in Indore
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इंदौर पहुंचे

By

Published : Jan 12, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 3:17 PM IST

इंदौर। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए रेलवे के निजीकरण को सही ठहराया, साथ ही इंदौर से रवाना होने वाली कई ट्रेनों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से बात करने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महाकाल और काशी विश्वनाथ को जोड़ने के लिए जल्द ही एक विशेष ट्रेन शुरू की जाने की घोषणा की है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इंदौर पहुंचे


केंद्रीय मंत्री ने की इंदौर की तारीफ
मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व से कई लोग देश में आना चाहते हैं और पर्यटन की दृष्टि से उज्जैन- इंदौर सहित काशी विश्वनाथ भी घूमना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए IRCTC के जरिए रेलवे ने यह ट्रेन शुरू करने जा रही है. यह ट्रेन इंदौर से शुरू की जाएगी जो काशी विश्वनाथ तक पहुंचेगी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे भारत में आने वाले पर्यटक देश के सबसे सुंदर शहर इंदौर को भी देखना चाहते हैं. देश में जो प्राइवेट ट्रेन चलने वाली है यह ट्रेन भी उसी में से एक होगी.


मंत्री ने रेलवे के निजीकरण को बताया सही
उन्होंने कहा कि रेलवे के निजीकरण को लेकर उन्हें कहीं हल्ला दिखाई नहीं दे रहा है. साथ ही बताया कि अगले 12 साल में 50 लाख करोड़ रुपए का निवेश रेलवे में किया जा रहा है. इंदौर से कई ट्रेनों को लेकर उन्होंने कहा इसके लिए विस्तार से योजनाएं बनाई जा रही है और जो नई ट्रेनें शुरू होना है, उनके ट्रैक पर अभी काम चल रहा है. जिसके बाद इंदौर से नई ट्रेनें भी शुरू की जा सकेंगी. वहीं इंदौर से रवाना होने वाली हमसफर एक्सप्रेस में यात्रियों की घटती संख्या पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो वे अधिकारियों से रिपोर्ट मांगेंगे और इस ट्रेन को कहीं दूसरे रूट पर डायवर्ट किया जाएगा.


वहीं उन्होंने जेएनयू और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर किए गए सवालों को रेलमंत्री ने टाल दिया और कहा कि वो रेलवे के अधिकारियों के बुलाने पर इंदौर पहुंचे हैं, इसलिए इंदौर से जुड़ी रेल यात्राओं पर ही बात करेंगे.

Last Updated : Jan 12, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details