IIM इंदौर में रणनीति और नेतृत्व में कार्यकारी कार्यक्रम की शुरुआत
IIM इंदौर में रणनीति और नेतृत्व में कार्यकारी कार्यक्रम की पहली बैच का शुभारंभ हुआ. जिसमें वरिष्ठ व्यवसायिक शामिल हुए.
इंदौर ।IIM इंदौर में रणनीति और नेतृत्व में कार्यकारी कार्यक्रम की पहली बैच का शुभारंभ हो चुका है. ऑनलाइन शुरू हुआ ये कार्यक्रम विशेष तौर पर वरििष्ठ व्यवसायिकों के लिए आयोजित किया गया है. इंजीनियरिंग, विज्ञान, वाणिज्य कला और अन्य पृष्ठभूमि के 70 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो टाइम्स TSW के सहयोग से संचालित हो रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन IIM इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने किया. प्रोफेसर डी.एल.सुंदर और प्रोफेसर सुशांत कुमार मिश्रा, अनीश श्रीकृष्ण प्रेसिडेंट और टाइम्स प्रोफेशनल लर्निंग के CEO भी इस मौके पर मौजूद रहे.
IIM निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने संबोधन भी दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'उद्देश्य (Purpose), जूनून (Passion), करुणा (Compassion) और धैर्य (Grit), ऐसे गुण हैं जो एक व्यक्ति को एक सफल लीडर और प्रबंधक बनाते हैं. आपको यह विचार करने की जरूरत है कि आप किस तरह की दुनिया में रहना चाहते हैं'.