इंदौर। कलेक्टर कार्यालय में एक सपा नेता हरिओम सूर्यवंशी को अधिकारियों के साथ अभद्रता करना भारी पड़ गया. पहले अधिकारियों पर रौब जमाने वाले नेता, एसडीएम के आने के बाद न सिर्फ गिड़गिड़ाने लगे बल्कि माफी भी मांगने लगे. विभाग ने नेता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके द्वारा बनवाए गए बीपीएल कार्ड की जांच प्रारंभ कर दी है.
इंदौर: कलेक्ट्रेट में सपा नेता ने अधिकारियों के साथ की अभद्रता, एसडीएम के पहुंचने पर मांगी माफी - MP
इंदौर में कलेक्टर कार्यालय में सपा नेता हरिओम सूर्यवंशी ने मचाया हंगामा. साथ ही अधिकारियों से अभद्रता भी की है. अधिकारियों ने नेता की शिकायत करने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार हरिओम सूर्यवंशी ने अपना प्रभाव बनाकर अपने नाम से दो बीपीएल कार्ड बनवाए हैं. एक में तो उनकी पत्नी का नाम है और दूसरे कार्ड में एक अन्य महिला के साथ नेताजी का नाम जुड़ा है. इसी को राशन कार्ड में सुधारवाने के लिए वह कार्यालय पहुंचे थे. वहीं जब अधिकारियों ने इसमें असमर्थता जाहिर की तो ये भड़क गए और अधिकारियों से अभद्रता करने लगे. इसके बाद विभाग के अधिकारी एल मुजाल्दे ने तुरंत कलेक्टर को सूचित किया तो होमगार्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही एसडीएम शाश्वत शर्मा को सूचित किया गया. वहीं जैसे ही एसडीएम मौके पर पहुंचे तो हरिओम सूर्यवंशी माफी मांगने लगे.
मामले में खाद विभाग के अधिकारी एल मुजाल्दे नेबताया कि बीपीएल कार्ड में हरिओम सूर्यवंशी का नाम दर्ज है, इसकी जांच करने के साथ ही उनके द्वारा की गई अभद्रता को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी.