इंदौर। शहर के आजाद नगर क्षेत्र से पश्चिम बंगाल सहित अन्य स्थान पर बम विस्फोट करने वाले आतंकी जहीरुल शेख को इंदौर से एनआईए टीम ने गिरफ्तार किया है. जहीरुल की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए स्थानीय सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि प्रदेश सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग में लगी है, इसलिए खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है.
पश्चिम बंगाल बम धमाके का आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, बीजेपी सांसद ने प्रदेश के खूफिया तंत्र पर उठाए सवाल - इंदौर न्यूज
बम विस्फोट करने वाले आतंकी जहीरुल शेख को इंदौर से एनआईए टीम ने गिरफ्तार किया है. जहीरुल की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए स्थानीय सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि प्रदेश सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग में लगी है, इसलिए खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है.
लालवानी ने कमलनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस पर सवाल खड़े किए है कि कई सालों से यह आतंकी इंदौर में रह रहा था और इंदौर समेत प्रदेश की पुलिस को इसके बारे में कोई भनक नहीं लगी. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ सरकार पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर- पोस्टिंग के जरिए कमाई में लगी है जिसके कारण राज्य का खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका है. इसके साथ ही सांसद ने पुलिस चौकसी बढ़ाने की बात भी कही है.
बता दें मध्यप्रदेश से एनआईए की टीम को सूचना मिली थी कि आतंकी जहीरुल शेख इंदौर के आजाद नगर में रहकर मजदूरी का काम कर रहा है. इसके बाद एनआईए की टीम ने जहीरुल शेख को यहां से गिरफ्तार किया. इस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि 2014 में पश्चिम बंगाल में जो बम विस्फोट किए गए थे उस घटना का जहीरुल से मुख्य आरोपी है. इसके अलावा अन्य स्थान पर हुए बम ब्लास्ट में भी यह शामिल था.