मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी के 60 साल बाद फिर निकली बारात, 61 जोड़ों ने लिए सात फेरे

मध्यप्रदेश के इंदौर में उम्र के 60 पड़ाव बीतने वाले जोड़ों की दोबारा शादी कराई गई. इस उम्र में दूल्हा-दुल्हन बनने के बाद इन जोड़ों ने अपने पुराने समय को याद किया. अग्रसेन महासभा द्वारा इस विवाह समारोह का आयोजन इंदौर में किया गया था.

second innings in indore
इंदौर में सेकंड इनिंग

By

Published : Apr 24, 2023, 3:37 PM IST

शादी के 60 साल बाद फिर निकली बारात

इंदौर।अपने विवाह से हर किसी की यादें जुड़ी हुई हैं. ऐसे में ना केवल पति पत्नी बल्कि अब बच्चे भी अपने माता-पिता का विवाह फिर से सेलिब्रेट करना चाहते हैं. लिहाजा इंदौर में ऐसे ही 61 जोड़ें अपनी सेकंड लाइफ इनिंग में एक बार फिर शादी के पवित्र बंधन में बंधे. जिनकी शादी को 60 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस दौरान सभी ने एक बार फिर शादी करते हुए शेष उम्र तक वैवाहिक बंधन में बंधे रहने का संकल्प लिया. इस दौरान न केवल मंडप सजा बल्कि हल्दी और मेहंदी की रस्में निभाई गई. गीत संगीत हुए और दूल्हा दुल्हन बने जोड़ों ने एक बार फिर से एक-दूसरे के गले में वरमाला डाल कर जीवन भर वैवाहिक बंधन में बंधे रहने का संकल्प लिया.

8 राज्यों के 61 जोड़े हुए शामिल: दरअसल शुभ षष्ठी परिणय उत्सव नामक यह आयोजन अग्रसेन महासभा द्वारा रखा गया था. जिसमें 8 राज्यों के 61 जोड़े शामिल हुए. आयोजन के संयोजक मोहनलाल बंसल ने बताया टूटते बिखरते रिश्तों को बचाने की यह एक अनूठी पेशकश है. आज के युग में संस्कार और परिवार के माहौल से यह संभव हो सका है. इस आयोजन में 61 ऐसे युगल शामिल हुए, जिनके विवाह को 60 वर्ष पूरे हो चुके हैं. उत्सव में 20 जोड़ों के अलावा 8 राज्यों के 40 जोड़े अपने बेटे, बहू, बेटी, दामाद, नाती, पोते सहित शामिल होने पहुंचे.

कुछ खबर यहां पढ़ें

बग्गी और विंटेज कारों से निकली बारात:रविवार को इस विशेष और अनूठे आयोजन की विशेष बाना निकाला गई. चार पीढ़ी की इस अनोखी शादी में घोड़ों की 21 बग्गी और 11 विंटेज कारों में दूल्हा दुल्हन का बाना भी निकाला गया.इस दौरान महाराष्ट्र नासिक से दूल्हा-दुल्हन बनने आए. दूल्हे रामचंद्र और दुल्हन नीतू शाह का कहना है कि उनके विवाह को 65 वर्ष हो चुके हैं. अब उनकी उम्र 82 वर्ष हो चुकी है और एक बार फिर परिवार के साथ शादी कर रहे हैं. दो बेटियां आई हैं. साथ ही आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश दिया गया कि मां बाप की सेवा करोगे तो तुम्हारे बच्चे तुम्हारी भी सेवा करेंगे. वहीं दुल्हन नीतू शाह का कहना है कि संस्कार से ही यह संभव हो चुका है और आने वाले पीढ़ी को भी अच्छे संस्कार मिलेंगे, तो वह यह सब कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details