इंदौर।अपने विवाह से हर किसी की यादें जुड़ी हुई हैं. ऐसे में ना केवल पति पत्नी बल्कि अब बच्चे भी अपने माता-पिता का विवाह फिर से सेलिब्रेट करना चाहते हैं. लिहाजा इंदौर में ऐसे ही 61 जोड़ें अपनी सेकंड लाइफ इनिंग में एक बार फिर शादी के पवित्र बंधन में बंधे. जिनकी शादी को 60 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस दौरान सभी ने एक बार फिर शादी करते हुए शेष उम्र तक वैवाहिक बंधन में बंधे रहने का संकल्प लिया. इस दौरान न केवल मंडप सजा बल्कि हल्दी और मेहंदी की रस्में निभाई गई. गीत संगीत हुए और दूल्हा दुल्हन बने जोड़ों ने एक बार फिर से एक-दूसरे के गले में वरमाला डाल कर जीवन भर वैवाहिक बंधन में बंधे रहने का संकल्प लिया.
8 राज्यों के 61 जोड़े हुए शामिल: दरअसल शुभ षष्ठी परिणय उत्सव नामक यह आयोजन अग्रसेन महासभा द्वारा रखा गया था. जिसमें 8 राज्यों के 61 जोड़े शामिल हुए. आयोजन के संयोजक मोहनलाल बंसल ने बताया टूटते बिखरते रिश्तों को बचाने की यह एक अनूठी पेशकश है. आज के युग में संस्कार और परिवार के माहौल से यह संभव हो सका है. इस आयोजन में 61 ऐसे युगल शामिल हुए, जिनके विवाह को 60 वर्ष पूरे हो चुके हैं. उत्सव में 20 जोड़ों के अलावा 8 राज्यों के 40 जोड़े अपने बेटे, बहू, बेटी, दामाद, नाती, पोते सहित शामिल होने पहुंचे.