इंदौर। देवी आहिल्या विश्वविद्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने अपनी समस्याएं बताई और विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया.
DAVV में समाधान शिविर का आयोजन, छात्रों ने बताई समस्याएं, प्रबंधन ने जल्द निराकरण का दिया आश्वासन - देवी आहिल्या विश्वविद्यालय
छात्रों की समस्याओं को सुलझाने समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया.
विश्वविद्यालय में आयोजित किए गए समाधान शिविर में मुख्य रूप से परीक्षा संबंधित समस्याएं सामने आईं, जिनमें बीए एलएलबी के छात्रों ने अन्य परीक्षाएं एक ही दिन में होने के चलते परीक्षाओं की तारीख में बदलाव करने की समस्या विश्वविद्यालय को बताई. परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष तिवारी ने छात्रों की मांग पर कुलपति से चर्चा कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशीष तिवारी ने बताया कि समाधान शिविर में मुख्य रूप से जो शिकायतें सामने आई थीं उनका तुरंत ही निराकरण कर दिया गया. वहीं अन्य मामले जल्द सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं.