इंदौर। प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का सहारा लेने जा रही है. आगामी अप्रैल माह में सलमान प्रदेश में 18 दिनों तक रहेंगे. इस दौरान प्रदेश की ब्रांडिंग करेंगे. प्रदेश में पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा देंगे.
पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 18 दिन एमपी में रहेंगे सलमान खान, बन सकते हैं ब्रांड एंबेसडर - indore
प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का सहारा लेने जा रही है. आगामी अप्रैल माह में सलमान प्रदेश में 18 दिनों तक रहेंगे. इस दौरान प्रदेश की ब्रांडिंग करेंगे. प्रदेश में पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा देंगे.
जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान मध्यप्रदेश के लिए काम करने जा रहे हैं, इसलिए अप्रैल माह में 18 दिन तक सुपरस्टार खान प्रदेश में ही रहेंगे. इन दौरान 'भाईजान' प्रदेश की ब्रांडिंग करेंगे.
दरअसल सलमान खान युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं. इसलिए पर्यटन में भी अच्छा खासा प्रभाव पड़ेगा. गौरतलब है कि इससे अरुणाचल प्रदेश में सलमान मुख्यमंत्री के साथ साइकिल चलाई थी और अरुणाचल की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना करते हुए फिल्म शूट किये जाने का वादा किया था. वहीं कश्मीर की मुख्यमंत्री ने भी कश्मीर को बढ़ावा देने सलमान खान से अनुरोध करने की बात कही थी.