इंदौर। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शूटिंग स्पर्धा में 300 मीटर बिग बोर राइफल इवेंट में टारगेट पर निशाना साधा.सलमान खान सेना आर्मी मार्क्स मैन शिप यूनिट फायरिंग रेंज के 62 वें राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में शामिल होने महू पहुंचे थे.
महू : भाईजान पहुंचे आर्मी यूनिट के शूटिंग रेंज, टारगेट पर साधा निशाना - एमपी न्यूज
सलमान खान सेना आर्मी मार्क्स मैन शिप यूनिट फायरिंग रेंज के 62 वें राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में शामिल होने महू पहुंचे थे.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान
सलमान की सेना की शूटिंग रेंज में पहुंचने को लेकर लोग उत्साहित नजर आये. सलमान खान महू के आर्मी एएमयू यूनिट में करीब 2 घंटे तक फायरिंग रेंज पर रहें.उन्होंने करीब घंटे तक रेंज पर फायरिंग की और टारगेट पर निशाना साधा.खान ने आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की. सलमान बीते कुछ समय से मध्य प्रदेश में अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग के लिए आ रहे हैं. हालांकि, कल इंदौर की रेवती रेंज पर भी पहुंचे थे.