मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में सलमान खान और राजेंद्र बुंदेला की मौत

शहर में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना साहू खेड़ी की है. जहां सलमान खान नाम के शिक्षक की मौत हो गई है. वहीं दुसरी घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र की है. जहां विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी राजेंद्र बुंदेला की मौत हो गई.

Death in road accident
सड़क हादसे में मौत

By

Published : Feb 6, 2021, 8:52 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 एक्सीडेंट के मामले सामने आए. पहली घटना साहू खेड़ी की है. वहीं दुसरी घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र की है. फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है.

शिक्षक की हुई मौत

पहली घटना शनिवार सुबह की है. स्वर्ण बाग कॉलोनी में रहने वाले सलमान खान बुरहान खेड़ी में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर से निकले. रास्ते में साहू खेड़ी के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में सलमान खान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप वाहन का नंबर भी नोट कर लिया. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस से बचने में हुआ हादसा

वहीं दूसरी घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र की है. सदर बाजार थाना क्षेत्र के पोलो ग्राउंड रोड पर एक तेज रफ्तार गाड़ी ने विद्युत वितरण कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कर्मचारी की मौत हो गई. वाहन चालक पुलिस चेकिंग को देखकर वापस यू-टर्न मारकर जा रहा था. इसी दौरान विद्युत वितरण कंपनी का कर्मचारी उसकी चपेट में आ गया. मृतक राजेंद्र बुंदेला 7 बजे पोलो ग्राउंड पर विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय से काम निपटा कर सड़क पार कर रहा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details