मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: स्वच्छता सर्वेक्षण की कवायद तेज, बरती लापरवाही तो कटेगा वेतन

इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चौथी बार भी नंबर वन आया है, और अब पांचवीं बार भी इस पायदान में बने रहने के लिए नगर निगम और सख्त हो गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही बरतने वाले दारोगा को चेतावनी दी है. कि अगर साफ सफाई की व्यवस्था में लापरवाही बरती गई, तो उनका वेतन काटा जाएगा.

NAGARNIGAM
नगर निगम

By

Published : Oct 26, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Oct 26, 2020, 12:23 PM IST

इंदौर। स्वच्छता में पांचवी बार नंबर वन आने के लिए नगर निगम ने कर्मचारियों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी निगम दारोगा को चेतावनी दी है, कि आगामी त्योहार के मद्देनजर कहीं भी गंदगी और कचरा दिखाई देता है, तो निगम दारोगा पर कार्रवाई की जाएगी.

निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 85 वार्डों में 3 पारियों में सफाई मित्रों के माध्यम से हर वार्ड को साफ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. आगामी त्योहार के मद्देनजर शहर में कहीं भी गंदगी और कचरा न दिखाई दे, इसके लिए खास निगरानी रखी जा रही है. वहीं अगले साल स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर वन बनने के लिए भी निगम की जिम्मेदारी और बढ़ गई है. ऐसे में नगर निगम ने स्वास्थ्य दारोगा को निर्देशित किया है कि यदि वे समय पर अपने कार्यस्थल पर नहीं आते हैं, और उनके कार्य क्षेत्र में कहीं भी कचरा दिखाई देता है, तो दरोगा का 15 दिन का वेतन काटा जाएगा.

ये भी पढे़ं-पहले बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनाई होम कंपोस्ट से जीरोवेस्ट प्रणाली, अब पूरे शहर को ये दंपत्ति कर रहे हैं जागरूक

आने वाले त्योहारों को देखते हुए डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले कर्मचारियों को भी चेतावनी दी गई है, कि चालक और परिचालक बीच में छूट्टी न लें, दिवाली के त्योहार के पहले शहर में बड़ी संख्या में कचरा निकलता है, जिसके लिए निगम को अतिरिक्त संसाधनों की तैनाती करनी पड़ती है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details