इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर छिड़े घमासान में जहां वन मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं मामले से आहत पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन वर्मा ने उमंग सिंगार को सोच समझ कर बयान देने की बात कही है. उन्होने कहा जो भी विवाद है वह आपस में बैठकर सुलझा लेना चाहिए.
दिग्विजय-उमंग विवाद पर बोले सज्जन वर्मा, कहा- मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाना चाहिए - mp news
सज्जन वर्मा ने कहा कि कमलनाथ को जल्द ही हस्तक्षेप कर दिग्विजय सिंह के पत्र और पीसीसी अध्यक्ष के मामले पर कोई निर्णय लेना चाहिए.
इंदौर में मिल मजदूरों के बकाए भुगतान को लेकर श्रम शिविर कार्यालय पहुंचे सज्जन वर्मा ने कहा कि कमलनाथ को जल्द ही इस मामले में हस्तक्षेप कर दिग्विजय सिंह के पत्र और पीसीसी अध्यक्ष के मामले पर कोई निर्णय लेना चाहिए. ताकि विवाद को जल्द खत्म किया जा सके. उन्होने डॉ आनंद राय के वायरल हो रहे ऑडियो लेकर कहा कि सभी जानते है कि आनंद राय की किस से नजदीकियां हैं. आनंद राय के वायरल ऑडियो पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यह ठीक नहीं है.
इस दौरान उन्होंने अपने भतीजे के खजराना मंदिर में केक काटने के मामले को भी सही ठहराया. सज्जन वर्मा ने कहा कि बीजेपी वाले क्या-क्या नहीं काटते. कई गायों से भरे ट्रक पकड़ा रहे हैं. अगर मंदिर में एक केक काट दिया तो कौन सा गुनाह कर दिया.