इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धारा 370 को लेकर दिए गए बयान में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को अपराधी कहे जाने के बाद से कमलनाथ सरकार के मंत्रियों में खासा गुस्सा है. लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सिंह चौहान के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि अमित शाह, नरेन्द्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान जैसे लोग अपराधी हैं जिनके पूर्वज स्वतंत्रता की लड़ाई में मूह छिपा कर भागते रहे.
नेहरू को अपराधी कहने पर भड़के सज्जन सिंह वर्मा, शिवराज सिंह चौहान पर लगाए आरोप - सज्जन सिंह वर्मा
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धारा 370 को लेकर दिए गए बयान को लेकर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अमित शाह, नरेन्द्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान जैसे लोग अपराधी हैं जिनके पूर्वज स्वतंत्रता की लड़ाई में मूह छिपा कर भागते रहे.
लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने अंग्रेजों को भगाने के लिए स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने कहा कि मैं शिवराज जी से पूछना चाहता हूं की क्या गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी के परिवार से किसी ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था. यह बोलने का अधिकार उन लोगों को है जिनकी पीढ़ियां आन्दोलन करते करते शहीद हो गई.
सज्जन सिंह वर्मा ने धारा 370 के समर्थन को लेकर कहा कि अलग-अलग विचार हो सकते हैं लेकिन जिस असंवैधानिक तरीके से धारा 370 को हटाया गया है. वह प्रक्रिया पूरी तरह से गलत है.