इंदौर। राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच जारी सियासी उठापटक के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपनी ही पार्टी की कमेटी पर सवाल उठाए हैं.
वर्मा ने पार्टी की कमेटी पर उठाए सवाल
इंदौर में सज्जन वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा सचिन पायलट ने अपने अस्तित्व की लड़ाई कांग्रेस में रह कर लड़ी, वो बीजेपी में नहीं गए. लेकिन संगठन ने जिस कमेटी को इस मामले का पटाक्षेप करने की जिम्मेदारी सौंपी थी उसने 8 महीने बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस को उस कमेटी के लोगों को आगे कोई जिम्मेदारी नही देना चाहिए.