मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब रोबोट करेंगे ड्रेनेज चेंबर की सफाई, जहरीली गैस से सफाई कर्मियों को मिलेगी राहत - ड्रेनेज चेंबरों की सफाई रोबोट करेंगे

इंदौर नगर- निगम ड्रेनेज चेंबरों की सफाई के लिए अब रोबोट की मदद लेगा. बीपीसीएल नामक कंपनी ने इंदौर नगर निगम को 10 रोबोटिक मशीनें देने की पेशकश की है.

robots to clean drainage chambers
रोबोट करेंगे ड्रेनेज चेंबर की सफाई

By

Published : Jan 21, 2020, 3:24 PM IST

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीसरी बार नंबर वन आने वाले इंदौर शहर में जल्द ही ड्रेनेज चेंबरों की सफाई रोबोट करते नजर आएंगे, इसके लिए बीपीसीएल नामक कंपनी ने इंदौर नगर निगम को 10 रोबोटिक मशीनें देने की पेशकश की है.

इससे पहले सफाई के लिए ड्रेनेज चेंबर में उतरने वाले सफाई कर्मियों को जहरीली गैस का सामना करना पड़ता था. इंदौर नगर निगम ड्रेनेज चेंबरों की सफाई मानव रहित करने की कोशिशों में है. इसके लिए पहले से ही प्रेशर मशीनों के जरिए नगर निगम प्रशासन ने भूमिगत ड्रेनेज लाइनों की सफाई की व्यवस्था कर रखी है. हालांकि कई बार ऐसी स्थिति बनती है कि, इन मशीनों से भी लगातार कोशिशों के बावजूद ड्रेनेज लाइने साफ नहीं हो पातीं, ऐसी स्थिति में कई बार सफाई कर्मियों को भूमिगत ड्रेनेज के चेंबरों में उतारना पड़ता है.

रोबोट करेंगे ड्रेनेज चेंबर की सफाई
इसके लिए बेंगलुरु की बीपीसीएल कंपनी से 10 रोबोटिक मशीनें मिलने वाली हैं, यही रोबोटिक मशीनें शहर में चौक हो रही ड्रेनेज लाइन को साफ करेंगी, इंदौर नगर निगम और बीपीसीएल की शर्तों के अनुसार मात्र 10 फीसदी राशि संबंधित कंपनी को चुकानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details