अब रोबोट करेंगे ड्रेनेज चेंबर की सफाई, जहरीली गैस से सफाई कर्मियों को मिलेगी राहत - ड्रेनेज चेंबरों की सफाई रोबोट करेंगे
इंदौर नगर- निगम ड्रेनेज चेंबरों की सफाई के लिए अब रोबोट की मदद लेगा. बीपीसीएल नामक कंपनी ने इंदौर नगर निगम को 10 रोबोटिक मशीनें देने की पेशकश की है.
इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीसरी बार नंबर वन आने वाले इंदौर शहर में जल्द ही ड्रेनेज चेंबरों की सफाई रोबोट करते नजर आएंगे, इसके लिए बीपीसीएल नामक कंपनी ने इंदौर नगर निगम को 10 रोबोटिक मशीनें देने की पेशकश की है.
इससे पहले सफाई के लिए ड्रेनेज चेंबर में उतरने वाले सफाई कर्मियों को जहरीली गैस का सामना करना पड़ता था. इंदौर नगर निगम ड्रेनेज चेंबरों की सफाई मानव रहित करने की कोशिशों में है. इसके लिए पहले से ही प्रेशर मशीनों के जरिए नगर निगम प्रशासन ने भूमिगत ड्रेनेज लाइनों की सफाई की व्यवस्था कर रखी है. हालांकि कई बार ऐसी स्थिति बनती है कि, इन मशीनों से भी लगातार कोशिशों के बावजूद ड्रेनेज लाइने साफ नहीं हो पातीं, ऐसी स्थिति में कई बार सफाई कर्मियों को भूमिगत ड्रेनेज के चेंबरों में उतारना पड़ता है.