मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Feb 2, 2021, 12:58 PM IST

ETV Bharat / state

दो घरों में डकैती करने वालों पर पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम

इंदौर जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र में दो घरों में डकैती के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, वहीं पुलिस ने डकैतों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है.

Reward of Rs 10,000 on dacoits declared
डकैतों पर 10000 रुपये का इनाम घोषित

इंदौर।जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र में दो घरों में डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं, वहीं पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की है.

डकैतों पर 10000 रुपये का इनाम घोषित

दरअसल हाइलिंक सिटी में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर बदमाशों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ किया था. साथ ही दवा कारोबारी राजेश जैन के सूने मकान को भी बदमाशों ने निशाना बनाया और लाखों का माल लेकर फरार हो गए. पुलिस को दोनों ही घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं एसपी महेश चंद्र जैन ने बदमाशों के सूत्र बताने वालों को 10,000 रुपये के इनाम देने की घोषणा की है.

डकैती की वारदात को लूट मानकर पुलिस कर रही जांच

गंभीर घटना सामने आने के बाद भी पुलिस पूरे मामले में लूट की धाराओं के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि बदमाशों ने एक घर के सदस्यों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था इस दौरान एक बुजुर्ग सदस्य को गंभीर रूप से चोटें आईं हैं.

वहीं कॉलोनी में रहने वाले अन्य रहवासियों को भी निशाना बनाते हुए उन पर पथराव भी किया गया, लेकिन पुलिस इस मामले में मात्र लूट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इतिश्री करने में जुटी हुई है. जबकि हथियारबंद में तकरीबन 8 से 9 बदमाशों ने कॉलोनी में धावा बोला और डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह टीमें भी लगा रखी है, लेकिन अभी तक पुलिस को किसी तरह की कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details