मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माय होम बार रेस्टॉरेंट छापे में फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित, मानव तस्करी का मामला

मानव तस्करी के मामले में आरोपी बनाए गए माय होम बार के संचालक अमित सोनी को 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, साथ ही फरार चल रहे जीतू सोनी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया.

My home operator Amit Soni presented in court
माय होम बार के संचालक अमित सोनी को कोर्ट में किया गया पेश

By

Published : Dec 3, 2019, 8:20 AM IST

इंदौर। मानव तस्करी के मामले में आरोपी बनाए गए माय होम बार के संचालक अमित सोनी को पलासिया पुलिस ने आज जिला कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए 9 दिसंबर तक की पुलिस रिमांड देने की अपील कोर्ट से की थी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी को पुलिस को सौंपा है. वहीं इंदौर पुलिस ने पूरे मामले में फरार चल रहे जीतू सोनी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है.

नगर निगम के बर्खास्त अधिकारी हरभजन की शिकायत पर पुलिस ने जीतू सोनी के तमाम ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया था. छापेमार कार्रवाई के दौरान ही पलासिया स्थित बार से 67 युवतियों को रेस्क्यू किया गया. युवतियों के बयान के आधार पर पुलिस ने बार संचालक जीतू सोनी, अमित सोनी और होटल मैनेजर जेवरद प्रसाद राव के खिलाफ मानव तस्करी का मुकदमा भी दर्ज किया. जिसके बाद पलासिया पुलिस ने अमित सोनी और मैनेजर जेवरद प्रसाद राव को न्यायालय में पेश किया.

माय होम बार के संचालक अमित सोनी को कोर्ट में किया गया पेश

पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब तक 4 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाहर से रेस्क्यू की गई युवतियों की महिला एवं बाल विकास अधिकारियों के माध्यम से काउंसलिंग भी करवाई जा रही है. सोमवार को अमित सोनी को एमआईजी थाना इलाके में स्थित दफ्तर भी ले जाया गया था, जहां पर पुलिस ने उनकी मौजूदगी में छानबीन की. पुलिस के मुताबिक दफ्तर में मौजूद लॉकर को अमित सोनी की मौजूदगी में खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details