मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के लिए राहत भरी खबर, कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 73.88 फीसदी - Indore Corona Recovery Rate

कोरोना काल के बीच इंदौर के लिए राहत भरी खबर आई है. इंदौर में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है. कोविड-19 के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 73.88 फीसदी हो गया है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Jun 21, 2020, 1:26 AM IST

इंदौर।जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बावजूद रिकवरी रेट में भी तेजी सुधार हुआ है. औसत अनुमान के मुताबिक इंदौर जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.88 फीसदी हो गया है. जबकि जिले का डेथ रेट 4.50 फीसदी है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में शनिवार तक 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1700 थी. हालांकि शुक्रवार तक यहां 1768 सैंपल टेस्ट किए गए थे.

सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा के मुताबिक अब तक इंदौर जिले में 69 हजारर 609 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से अब तक 4288 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना के संक्रमण की वजह से अब तक 193 लोगों की जान जा चुकी है. जो मध्य प्रदेश में हुई कुल मौतों की दर के मुताबिक 40 फीसदी है. एक औसत अनुमान के मुताबिक इंदौर में प्रतिदिन संक्रमित लोगों में से मरने वालों की संख्या करीब तीन से चार बनी हुई है.

मरने वालों में केवल बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा भी शामिल हैं. हालांकि इन हालातों में भी अब तक इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ होने पर 3168 लोगों को विभिन्न हॉस्पिटल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं जिले में अभी 927 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि क्वारेंटाइन सेंटर्स से 4 हजार 274 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details