मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया की भाषा नहीं समझ पा रही गूंगी- बहरी कमलनाथ सरकर- राकेश सिंह

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मोत्सव पर वृक्षारोपण के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर दिए गए कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से स्पष्टीकरण मांगा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से स्पष्टीकरण मांगा

By

Published : Sep 16, 2019, 11:24 PM IST

इंदौर। प्रदेश में बाढ़ की स्थिति को लेकर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है, कि मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य मंत्रियों को बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने की फुर्सत ही नहीं है.

राकेश सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से स्पष्टीकरण मांगा
राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा के अलावा कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मालवा निमाड़ में बाढ़ को लेकर चिंता जता चुके हैं. ऐसे में यदि मुख्यमंत्री यह सोचते हैं कि सिंधिया जी और भाजपा गलत बयानी कर रहे हैं, तो मुख्यमंत्री को इस बात का स्पष्टीकरण देना चाहिए. राकेश सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को केंद्र से कोई राहत नहीं मिलने के सवाल पर कहा मध्यप्रदेश में किसानों और बाढ़ पीड़ितों को राहत देने की प्रारंभिक जिम्मेदारी कमलनाथ सरकार की है और राज्य की सरकार इस जिम्मेदारी से भाग रही है. उन्होंने कहा पहले भी कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, अब किसान की पूरी फसल चौपट हो चुकी है. इस स्थिति के चलते ही भाजपा ने घंटानाद आंदोलन किया था और भाजपा फिर तहसील स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के लिए आंदोलन चलाने को तैयार है. राकेश सिंह ने झाबुआ के नगरी निकायों के चुनाव अप्रत्यक्ष तौर पर कराने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस अपने ही कारनामों से डरी हुई है, इसलिए वह जनता के बीच जाने से डर कर लोकतंत्र का मखौल उड़ाने से भी नहीं चूक रही है और भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details