मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर से चलेगी देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन, वाराणसी तक होगा संचालन - उज्जैन और वाराणसी

रेलवे विभाग देश में तीसरी निजी ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. जिसके चलते आईआरसीटीसी द्वारा उज्जैन और वाराणसी को जोड़ने के लिए निजी ट्रेन का संचालन जल्द ही शुरू किया जा सकता है.

Private train will run from Indore to Varanasi
इंदौर से वाराणसी तक चलेगी निजी ट्रेन

By

Published : Feb 9, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 8:08 PM IST

इंदौर। रेलवे विभाग द्वारा चलाई जा रही ट्रेनों के अलावा अब देश की तीसरी निजी ट्रेन इंदौर से चलाए जाने की तैयारी की जा रही है. देश में पहले से ही दो निजी तेजस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. पहली ट्रेन दिल्ली से लखनऊ और दूसरी अहमदाबाद से मुंबई तक संचालित की जा रही है. वहीं अब जल्द ही तीसरी निजी ट्रेन का संचालन इंदौर से वाराणसी तक किया जा सकता है.

इंदौर से वाराणसी तक चलेगी निजी ट्रेन

देश के आम बजट की घोषणा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देशभर में करीब डेढ़ सौ निजी ट्रेनों के संचालन की बात कही गई थी. वर्तमान में दो निजी तेजस ट्रेनों का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है. वहीं बीते दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उज्जैन में इंदौर से वाराणसी तक निजी ट्रेन के संचालन की बात कही गई थी. जिसको लेकर रेलवे द्वारा भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. रेल मंत्री द्वारा उज्जैन और इंदौर होते हुए वाराणसी तक ट्रेन के संचालन की घोषणा की गई थी. जिसके चलते आईआरसीटीसी द्वारा उज्जैन और वाराणसी को जोड़ने के लिए निजी ट्रेन का संचालन जल्द ही शुरू किया जा सकता है.

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार बीते दिनों रेल मंत्री द्वारा ट्रेन को लेकर घोषणा की गई थी. जिसके लिए विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. हालांकि अब तक इस ट्रेन को लेकर कोई भी आदेश जारी नहीं हुए हैं. लेकिन आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकता है. यह ट्रेन यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं वाली होगी. वहीं इस ट्रेन के संचालन से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है.

Last Updated : Feb 9, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details