इंदौर।शहर में राहुल गाधी की भारत जोड़ो यात्रा के अलग रंग दिख रहे हैं, आज सुबह महू से भारत जोड़ो यात्रा ने राऊ विधानसभा में प्रवेश किया. इस दौरान बड़ी संख्या में राहुल गांधी का लोगों ने स्वागत किया, स्थानीय विधायक जीतू पटवारी के समर्थकों ने इस दौरान बड़ी संख्या में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया. इस अवसर पर राहुल गांधी ने यात्रा में शामिल एक डॉग लवर की बुलेट मोटरसाइकिल की भी सवारी की, जिसे देखकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल यात्री भी खासे उत्साहित नजर आए. इस मौके पर जीतू पटवारी भी उनके साथ थे.
बुलेट पर सवारी, दिव्यांग के बने सहारा: गौरतलब है एक डॉग लवर अपनी मॉडिफाइड बुलेट लेकर यात्रा में चल रहे हैं, जो पूर्व में भी अपने डॉग के साथ दो बार कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा कर चुके हैं. हाल ही में बुरहानपुर से तीसरी बार संबंधित डॉग लवर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं, जहां राहुल ने भी डॉग लवर की बुलेट पर सवारी भी की. इसके अलावा आज राहुल गांधी ने अपने साथ व्हीलचेयर पर चल रहे एक दिव्यांग को भी व्हीलचेयर के साथ सहारा दिया, वहीं लोगों का अपने तरीके से उत्साह भी बढ़ाया.