इंदौर जिला अदालत में पेश किया गया दुष्कर्म का आरोपी प्यारे मियां, पुलिस को मिली रिमांड - इंदौर जिला अदालत
दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में आरोपी प्यारे मियां समेत अन्य को पूछताछ के लिए पुलिस इंदौर लाई है. सभी को इंदौर जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
प्यारे मियां इंदौर में
इंदौर। माफिया व दुष्कर्म के मामले में आरोपी प्यारे मियां सहित अन्य आरोपियों को आज इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी आरोपियों को 2 दिनों की रिमांड पर पलासिया थाने के सुपुर्द किया गया है, अब पुलिस पूरे मामले में प्यारे मियां से पूछताछ करेगी.