मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर जिला अदालत में पेश किया गया दुष्कर्म का आरोपी प्यारे मियां, पुलिस को मिली रिमांड - इंदौर जिला अदालत

दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में आरोपी प्यारे मियां समेत अन्य को पूछताछ के लिए पुलिस इंदौर लाई है. सभी को इंदौर जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

pyare miyan
प्यारे मियां इंदौर में

By

Published : Oct 15, 2020, 10:44 PM IST

इंदौर। माफिया व दुष्कर्म के मामले में आरोपी प्यारे मियां सहित अन्य आरोपियों को आज इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी आरोपियों को 2 दिनों की रिमांड पर पलासिया थाने के सुपुर्द किया गया है, अब पुलिस पूरे मामले में प्यारे मियां से पूछताछ करेगी.

इंदौर में प्यारे मियां पुलिस रिमांड पर
पिछले दिनों भोपाल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्यारे मिया सहित अन्य पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया था, वहीं इंदौर की पलासिया पुलिस ने भी प्यारे मियां के खिलाफ एक युवती की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था, इसी के चलते पुलिस प्यारे मियां और अन्य साथियों को पूछताछ के लिए इंदौर लाया गया है. आरोपियों को इंदौर जिला कोर्ट में पेश किया गया, जिला कोर्ट में दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने प्यारे मियां को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details