इंदौर। नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सोमवार सुबह इंदौर में भी कई जगह CAA के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया, लेकिन यहां पर प्रदर्शन का नजारा कुछ अलग ही दिखा, प्रदर्शन के दौरान लोगों ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, जबकि देश में काफी जगह प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई है.
CAA के खिलाफ सड़क पर 'संग्राम', राष्ट्रगान के साथ खत्म हुआ प्रदर्शन - protest in indore
इंदौर में नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.
सोमवार को शहर के सदर बाजार, चंदन नगर, मुंबई बाजार, खजराना और अन्य क्षेत्रों में नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया गया. साथ ही एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश में CAA कानून को लागू नहीं करने की मांग की गयी है. इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे.
नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में पूरे देश में हाहाकार मचा है. पुलिस प्रशासन ने विरोध को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रखा था, जिसके चलते शहर में प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया है.