मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी का विरोध, सोशल मीडिया पर लोग निकाल रहे हैं जमकर भड़ास - विरोध

इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी का विरोध तेज हो गया है. लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उनका विरोध किया है.

सोशल मीडीया पर हो रहा शंकर लालवानी का विरोध

By

Published : Apr 22, 2019, 12:57 PM IST

इंदौर। बीजेपी ने इंदौर लोकसभा सीट से शंकर लालवानी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर असमंजस तो खत्म हो गया है, लेकिन शंकर लालवानी का विरोध भी तेज हो गया है.

फेसबुक और व्हाट्सएप पर मुहिम चलाकर शंकर लालवानी को टिकट दिए जाने का विरोध किया जा रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें निष्किय प्रत्याशी बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग स्टेटस डाल रहे हैं, जिस पर वो लिंक रहे हैं कि 'मोदी तुझसे बैर नहीं, लालवानी तेरी खैर नहीं'.

बता दें कि शंकर लालवानी का टिकट पहले ही फाइनल हो चुका था, लेकिन कुछ नेताओं के विरोध के कारण घोषणा नहीं की गई थी. सुमित्रा महाजन के कारण शंकर के नाम को फाइनल किया गया था, लेकिन बढ़ते विरोध के चलते देखना होगा कि बीजेपी क्या कदम उठाती है. मगर प्रत्याशी के विरोध के कारण अब इस सीट पर बीजेपी की राह आसान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details