मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर होगी कैदियों की रिहाई - इंदौर जिला जेल

इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर जिला जेल और केंद्रीय जेल से कुल 24 कैदियों को रिहा किया जा रहा है.

Prisoners will be released
कैदियों की रिहाई

By

Published : Jan 25, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 4:56 PM IST

इंदौर। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार जिला जेल और केंद्रीय जेल से तकरीबन 24 कैदी रिहा हो रहे है. इसके लिए जेल प्रबंधक ने पिछले दिनों केदियों को चिन्हित किया था. चिन्हित करने के बाद इस पूरे मामले की जानकारी जेल प्रबंधन को भी दी गई थी. भोपाल से हरी झंडी मिलने के बाद ही इन कैदियों को रिहा किया जा रहा है.

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न जेलों से कैदियों को रिहा किया जाता है. सेंट्रल जेल और जिला जेल में भी 14 वर्ष की सजा काट रहे कैदी और आचरण ठीक होने के कारण उन्हें रिहा किया जा रहा है. बता दें कि, जहां केंद्रीय जेल में इस बार 21 कैदियों को रिहा किया जाएगा, तो वहीं जिला जेल से तीन कैदियों को रिहा किया जाएगा.

राकेश भांगरे, जेल अधीक्षक
हर साल किया जाता है रिहाहर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को उनके आचरण और व्यवहार के चलते रिहा किया जाता है. फिलहाल इंदौर के दोनों जेल से भी इस बार कुल 24 कैदियों को रिहा किया जा रहा है.
Last Updated : Jan 25, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details