मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

By-election vote counting: तैयारी पूरी, मतगणना स्थल पर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित

सांवरे विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पुरी कर ली है. मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम इंदौर में सुरक्षा के खास इंतज़ाम भी किए गए हैं. नेहरू स्टेडियम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है और अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया है.

Sanver assembly by-election vote counting
सांवेर विधानसभा उपचुनाव मतगणना

By

Published : Nov 8, 2020, 5:32 PM IST

इंदौर।सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम में तैयारियों को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए गए हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए नेहरू स्टेडियम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है और अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया है. कांग्रेस ने भी स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए अपने लोगों की तैनाती कर रखी है.

सांवेर विधानसभा उपचुनाव मतगणना

सांवेर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं. प्रशासन के द्वारा नेहरू स्टेडियम को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है, मतगणना को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और वरिष्ठ अधिकारी लगातार इलाके का दौरा कर रहे हैं.

कांग्रेस की स्ट्रांग रूम पर पैनी नजर

मतगणना को लेकर कांग्रेस ने भी खास तैयारियां की हैं, कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए रखे हैं. कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को यह भी हिदायत दी है कि मतगणना शुरू होने से पहले हर बूथ की मशीन को खोलते समय फॉर्म 17 की सभी इंट्री का मिलान कर लिया जाए. सांवेर उपचुनाव में अधिकारियों पर कांग्रेस लगातार आरोप लगाती रही है कि वे बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं. वहीं कांग्रेसी ठंड में रातभर जागकर निगरानी रखे हुए हैं.

गोवा एसटीएफ करेगी निगरानी

मतगणना स्थल पर 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों के द्वारा नजर रखी जाएगी, इसके साथ ही गोवा एसटीएफ के स्पेशल फोर्स के जवान भी मतगणना स्थल पर अपने नजर बनाए रखेंगे. मतगणना के दिन बिना अनुमति किसी व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं रहेगी. अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से मतगणना स्थल पर वर्जित किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से लगभग 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़े-सब्जी बेचने वाले तुलसी सिलावट, ऑटो चलाने वाले प्रेमचंद गुड्डू बने करोड़पति, जनता ने कहा- भूले हमारा दुख-दर्द

मंगलवार को होने वाली मतगणना पर सभी की निगाहें टिकी हुई है, प्रदेश में सबसे हॉट सीट माने जाने वाली सांवेर विधानसभा पर सबकी नजरें हैं. गौरतलब है कि 28 विधानसभाओं सबसे चर्चिच सीटों की बात की जाए तो सांवेर विधानसभा सीट का नाम सबसे पहले आता है. क्योंकि यहां से सिंधिया के सेनापति तुलसी सिलावट और दिग्विजय के करीबी प्रेमचंद गुड्डू के बीच सीधा मुकाबला है. तुलसी बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं, तो प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस की तरफ से.

ABOUT THE AUTHOR

...view details