इंदौर। मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. लिहाजा राज्य में चुनावी हलचल तेज होने लग गई है. इसी कड़ी में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू अपने समर्थकों के साथ डीआईजी ऑफिस पहुंचे. जहां कांग्रेस नेता ने मंत्री तुलसी सिलावट एवं बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने के आरोप लगाते हुए डीआईजी को एक आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने मंत्री तुलसी सिलावट एवं बीजेपी के अन्य नेताओं के द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को परेशान करने के साथ ही झूठे मुकदमे दर्ज करने के आरोप भी लगाए. प्रेमचंद गुड्डू का यह भी कहना है कि मंत्री तुलसी सिलावट अधिकारियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चिन्हित करते हुए उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं.