मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3R कांसेप्ट के तहत हुआ प्रकाश पर्व का आयोजन, हजारों लोगों ने दिया स्वच्छता का संदेश - 3r concept

गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर इंदौर शहर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके तहत कार्यक्रम को नगर निगम ने 3r कॉन्सेप्ट के बेसिस पर जीरो वेस्ट इवेंट बनाया है.

3r कांसेप्ट के तहत हुआ प्रकाश पर्व का आयोजन

By

Published : Nov 12, 2019, 7:33 PM IST

इंदौर। शहर में गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम में नगर निगम ने 3R कॉन्सेप्ट के तहत आयोजन किया है. इस आयोजन को जीरो वेस्ट इवेंट बनाया गया जिसमें हजारों लोगों ने स्वच्छता के संदेश और सफाई की बारीकियों को समझा.

3R कांसेप्ट के तहत हुआ प्रकाश पर्व का आयोजन


दरअसल शहर में हो रहे इस आयोजन में हजारों लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं. साथ ही इस आयोजन में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में महापौर और निगम अधिकारियों को हजारों की संख्या में लोगों के होने के कारण बड़ी मात्रा में कचरा निकलने की भी उम्मीद थी, जिसको लेकर इस आयोजन में अन्य कार्यक्रमों के तहत निकलने वाले कचरे को वहीं पर प्लांट लगाकर खाद में तब्दील किया जा रहा है.


जीरो वेस्ट मैनेजमेंट पर काम कर रहे निगम ने गीले कचरे के लिए कार्यक्रम स्थल पर एक छोटी मशीन लगाई गई है, जिसमें की गीले कचरे की खाद बनाकर वापस कार्यक्रम के आयोजकों को दे दी जाएगी. वहीं सूखे कचरे के लिए निगम ने एनजीओ की मदद ली है, जो कि कर्मचारियों की मदद से कचरे का निष्पादन कर रहे हैं.


वहीं निगम से जुड़े लोगों का मानना है कि पूर्व में भी कई आयोजनों में यह प्रयोग सफल रहा है. जिसके बाद इस बार सिख समाज के लोगों से चर्चा कर इस काम को किया गया हैं. सिख समाज के लोगों ने भी निगम के द्वारा लगाए गए इस प्लांट को सहर्ष स्वीकार कर स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के फिर से नंबर वन आने की उम्मीद जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details