इंदौर। शहर में गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम में नगर निगम ने 3R कॉन्सेप्ट के तहत आयोजन किया है. इस आयोजन को जीरो वेस्ट इवेंट बनाया गया जिसमें हजारों लोगों ने स्वच्छता के संदेश और सफाई की बारीकियों को समझा.
दरअसल शहर में हो रहे इस आयोजन में हजारों लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं. साथ ही इस आयोजन में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में महापौर और निगम अधिकारियों को हजारों की संख्या में लोगों के होने के कारण बड़ी मात्रा में कचरा निकलने की भी उम्मीद थी, जिसको लेकर इस आयोजन में अन्य कार्यक्रमों के तहत निकलने वाले कचरे को वहीं पर प्लांट लगाकर खाद में तब्दील किया जा रहा है.