इंदौर।अपने दौरों के दौरान लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने, आज इंदौर में महालक्ष्मी नगर में बन रहे 132 केवी विद्युत उप केंद्र पर छापे की कार्रवाई की. दरअसल यहां से गुजरते हुए ऊर्जा मंत्री जब निर्माणाधीन उपकेंद्र पर रुके तो उन्होंने पाया कि केंद्र की बिल्डिंग में जिस मोटाई का सरिया उपयोग होना चाहिए उससे पतला सरिया लगाया जा रहा था. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर मौके पर ही फटकार लगाई और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है.
विद्युत उपकेंद्र पर ऊर्जा मंत्री का छापा, निर्माण सामग्री के दिए जांच के आदेश
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज इंदौर में महालक्ष्मी नगर में बन रहे 132 केवी विद्युत उप केंद्र पर छापे की कार्रवाई की.
दरअसल आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने विभागीय और निजी दौरे के कारण इंदौर में है. जो अपने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों पर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में आज जब वे महालक्ष्मी नगर क्षेत्र से गुजरे तो यहां सन सिटी के पास बन रहे 132 केवी के उप केंद्र की नाम निर्माणाधीन बिल्डिंग को देखकर रुके यहां, उन्होंने सरिया को देख कर पाया कि जो सरिया उपयोग होना चाहिए उसकी जगह निम्न दर्जे का सरिया उपयोग किया जा रहा था. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जब अधिकारियों से सवाल करना शुरू किया तो मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी एपीपी के कर्मचारी भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए.
इसके साथ ही मंत्री तोमर ने इस दौरान स्पष्ट किया कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. गौरतलब है प्रद्दुम्न सिंह तोमर अपने मस्त मिजाज के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, साथ ही वह गरीबों की मदद और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभियान में सदैव सक्रिय दिखते है.