इंदौर।प्रदेश की आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चों को पोषण देने के लिए एक बार फिर अंडा बांटने का मामला गरमा रहा है. हाल ही में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के बयान के बाद बीजेपी बयान को लेकर पशोपेश में है, हालांकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि सिंधिया के मंत्रियों की वजह से अब शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए अंडे का फंडा सीखना पड़ेगा.
कमलनाथ सरकार में आंगनबाड़ियों में अंडा बांटने के प्रस्ताव पर भारी विरोध करने वाली बीजेपी अब अपनी ही सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के अंडे संबंधी बयान को लेकर फैसला नहीं कर पा रही है. हाल ही में इमरती देवी ने बयान दिया है कि प्रदेश की आंगनबाड़ियों में पोषाहार के तौर पर अंडा बांटा जाएगा, हालांकि यह उन्हीं बच्चों को दिया जाएगा, जो बच्चे और उनके परिजन अंडे का सेवन करते हैं. बाकी बच्चों को फल बांटे जाएंगे. इधर इमरती देवी के इस बयान के बाद कांग्रेस ने फिर सिंधिया खेमे के मंत्रियों की बयानबाजी को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.