मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने किया शक्ति प्रदर्शन, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ निकाला डोमिनेशन मार्च

इंदौर में पुलिस ने डोमिनेशन मार्च निकाला. सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए पुलिस ने यह मार्च निकाला.

By

Published : Jan 27, 2020, 4:29 PM IST

police-takes-out-domination-march-in-indore
पुलिस ने निकाला डोमिनेशन मार्च

इंदौर। मध्यप्रदेश में सीएए और एनआरसी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन का माहौल देखने को मिल रहा है. जिस देखते हुए इंदौर पुलिस ने भी इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए कमर कस ली है. वहीं आज इंदौर में पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में डोमिनेशन मार्च का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया.

पुलिस ने निकाला डोमिनेशन मार्च


दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें इंदौर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे. वहीं जिस तरह से पूरे प्रदेश में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन सामने आ रहे हैं. कई जगह पर हिंसक घटनाएं भी सामने आ रही हैं. जिसको देखते हुए एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने अपने क्षेत्र में डोमिनेशन मार्च का आयोजन किया.


बता दें यह डोमिनेशन मार्च अति संवेदनशील क्षेत्रों में निकाले गए. वहीं मार्च में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. वहीं जिस क्षेत्र से इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी निकले. वहां के लोग यह जानने में उत्सुकता दिखाते नजर आए कि आखिर पुलिस कर क्या रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details