मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: शहर में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, कई क्षेत्रों का किया दौरा - पुलिस

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के पूर्वी क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस विभाग सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वाहनों से कई किलोमीटर तक फ्लैग मार्च निकाला.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : May 2, 2019, 12:06 AM IST

इंदौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के पूर्वी क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस विभाग सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वाहनों से कई किलोमीटर तक फ्लैग मार्च निकाला. पूर्वी क्षेत्रों के अतिसंवेदनशील इलाकों खजराना और अनूप नगर क्षेत्र का पुलिस ने दौरा किया.

शांतिपूर्वक चुनाव के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

शहर में 19 मई को मतदान होना है. उसके पहले ही पुलिस ऐसे संवेदनशील जगहों पर अभियान चला रही है जहां से शहर का माहौल खराब हो सकता है. इसी दौरान पुलिस ने इंदौर के पूर्वी क्षेत्र जिसमें खजराना, आजाद नगर, अनूप नगर, सहित तमाम संवेदनशील कालोनियों का दौर कर क्षेत्र के लोगों से शान्ति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है. इस अभियान में एसपी, एडिशनल एसपी सहित कई थाना क्षेत्रों का बल और जिला प्रशासन का दल भी मौजूद था.
एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए और अपराधियों में भय जगाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. जिससे कोई भी आपराधिक गतिविधियां मतदान के वक्त न हो सके. यह मार्च जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस विभाग के द्वारा किया जा रहा है और इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details