इंदौर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में पुलिस गुजरात के मुख्य आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से नकली इंजेक्शन का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है. अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों को लेकर मुंबई और गुजरात जाएगी.
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में पकड़े गए सुनील मिश्रा, कौशल बोरा, पुनीत शाह , कुलदीप और यूथ कांग्रेस नेता प्रशांत पाराशर विजय नगर पुलिस के रिमांड पर है. इनके इंजेक्शन से अब तक 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. आरोपी सुनील मिश्रा ने जहां-जहां जाकर नकली इंजेक्शन दिए हैं, वहां पहुंच कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सुनील मिश्रा, पुनीत शाह, कौशल बोरा और कुलदीप 26 मई तक पुलिस रिमांड पर है. वहीं, कांग्रेस नेता प्रशांत पाराशर 24 मई तक पुलिस रिमांड पर है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने प्रशांत और सुनील को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. इस दौरान प्रशांत पाराशर, सुनील मिश्रा से 76 इंजेक्शन लेने की बात कर रहा था, लेकिन सुनील मिश्रा के सामने बैठते ही उसने 100 इंजेक्शन खरीदने की बात कही.
गुजरात और मुंबई भी जाएगी टीम
मामले में पुलिस मुख्य आरोपियों को लेकर उन थानों पर जाएगी जहां उन्होंने इंजेक्शन का लेन-देन किया है. आरोपी सुनील मिश्रा के बताए अनुसार पुलिस उसे वेलोसिटी टॉकीज के पास लेकर जाएगी. वहां, उन साक्ष्यों को जमा किया जाएगा, जो इंजेक्शन के नकली होने की पुष्टि करेंगे.
सुनील मिश्रा के दो और नंबरों की हो रही जांच