इंदौर।इंदौर में फर्जी एडवाइजरी कंपनी की आड़ में लोगों को दोगुना मुनाफा देने के मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र के एक फरियादी की शिकायत पर 'द यूनिक ट्रेडर्स' एडवाइजरी कंपनी पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. महाराष्ट्र में रहने वाले आनंद माहुरकर ने पुलिस को मेल द्वारा शिकायत की थी कि उसके साथ एडवाइजरी कंपनी द्वारा दो गुना पैसों की लालच देकर तीन लाख 87 हजार रुपए की ठगी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कंपनी संचालक सहित अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
एडवाइजरी कंपनी पर पुलिस ने किया केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - फर्जी एडवाइजरी कंपनी
इंदौर में फर्जी एडवाइजरी कंपनी की आड़ में लोगों को दोगुना मुनाफा देने के मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र के एक फरियादी की शिकायत पर 'द यूनिक ट्रेडर्स' एडवाइजरी कंपनी पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जांच पड़ताल में यह बात आई सामने
जांच में यह बात भी सामने आई कि एडवाइजरी कंपनी के संचालकों ने इंदौर के मजदूर और ठेलेवालों के नाम पर अकाउंट खुलवा रखे थे और उन्हीं में फर्जीवाड़ा कर पैसे डलवाते थे. इसके एवज में संबंधित व्यक्तियों को कमीशन दे देता था. वहीं महाराष्ट्र के पंढरपुर में रहने वाले 42 वर्षीय आनंद माहुरकर के साथ भी आरोपियों ने इसी तरह से घटना को अंजाम दिया. इसी के साथ यह भी बात सामने आई कि उन्होंने तीन लाख 87 हजार 500 रुपए एक मजदूर के खाते में डलवाए. पुलिस ने जब उस खाते की जांच की तो उसमें एक करोड़ से अधिक रुपए मिले.