इंदौर।शहर में लूटपाट की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस बीच हीरानगर पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.
दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, डीआईजी मनीष कपूरिया ने लुटपाट की वारदात पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. ऐसे में थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा व उनकी टीमों को थाना क्षेत्र में चोरी, मोबाइल लूट करने वाले आरोपियों की पहचान कर वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था. इसी कडी में कार्रवाई करने के लिए हीरानगर पुलिस टीम को आम वाला चौराहा सुखलिया पर चेकिंग में लगाया गया था, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक बाइक पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों से बरामद हुआ सामान