मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज - इंदौर पुलिस

पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हाथ लगे लुटेरे
पुलिस के हाथ लगे लुटेरे

By

Published : Apr 19, 2021, 5:35 AM IST

इंदौर।शहर में लूटपाट की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस बीच हीरानगर पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.

दो आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, डीआईजी मनीष कपूरिया ने लुटपाट की वारदात पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. ऐसे में थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा व उनकी टीमों को थाना क्षेत्र में चोरी, मोबाइल लूट करने वाले आरोपियों की पहचान कर वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था. इसी कडी में कार्रवाई करने के लिए हीरानगर पुलिस टीम को आम वाला चौराहा सुखलिया पर चेकिंग में लगाया गया था, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक बाइक पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.


आरोपियों से बरामद हुआ सामान

पुलिस को आरोपियों के पास से वाहन का कोई दस्तावेज नहीं मिला. पुछताछ करने पर पता चला कि आरोपी मोटरसाइकल से लेकर मोबाइल फोन आदि पिस्टल दिखाकर लूटा करते थे. वहीं, आरोपियों के कब्जे से 02 मोटर साईकल, 01 मैस्ट्रो स्कूटर, 05 मोबाइल फोन, 01 देशी पिस्टल बरामद किया गया है.


दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला: जांच में जुटी पुलिस


अलग अलग थाना क्षेत्र में भी बदमाशो ने की लूट

इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी लगातार बदमाशों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों ने भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस काफी बारीकी से पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. वहीं आने वाले समय में अलग-अलग थाना पुलिस भी आरोपियों से पूछताछ कर सकती है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details