मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेनेटरी नैपकिन बनाने का सामान लेकर भागे चोर, पुलिस ने पकड़ा

शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, आए दिन चोर किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

police arrested Thieves in indore
सेनेटरी नैपकिन बनाने का सामान लेकर भागे चोर

By

Published : Jan 13, 2021, 1:23 PM IST

इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर में कंस्ट्रक्शन व्यापारी के घर चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल दो चोरों ने व्यापारी के घर में बने गोदाम से ऑटो लोडिंग गाड़ी में लाखों रुपए के सेनेटरी नैपकिन बनाने का सामान लेकर भाग निकले.

सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में तत्काल घेराबंदी कर ऑटो लोडिंग गाड़ी रोका और चोरों के पास से सेनेटरी का सामान बरामद किया. साथ ही दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं इस मामले में आरोपियों से और भी वारदातों के मामले में पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए एक आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस को मिले हैं.

विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार सामने आ रही चोरी की वारदात

बता दें कि इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं, कुछ वारदातों का पुलिस खुलासा कर देती है, तो कुछ में पुलिस जांच की बात कहकर फरियादी को आश्वासन देती है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details