इंदौर।शहर में लगातार लूट की वारदातें सामने आ रहीं हैं. इस बार इंदौर पुलिस ने जिस गिरोह को गिरफ्तार किया है, उसमें एक महिला भी शामिल है. ये लोग एक्सीडेंट के नाम पर लोगों से पैसे लूटते थे. ये गिरोह पुलिस के हत्थे तब चढ़ा जब एक युवक ने अपने साथ हुई लूट की वारदात की शिकायत पुलिस स्टेशन में की. इस गिरोह ने बाइक सवार इस युवक को लूटा था. पुलिस ने युवक की शिकायत पर जब जांच पड़ताल की तो ये लूटेरा गिरोह पकड़ा गया.
- गिरोह ने बाइक सवार से की आठ हजार की लूट
घर की ओर जाते समय जयकुमार लालवानी को लोहामंडी पेट्रोल पंप के सामने दो युवक और एक युवती ने यह कहकर रोका कि तुम्हारी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है. ये सुनकर जयकुमार रुक गए. इसके बाद दो युवक और एक युवती ने उनकी गाड़ी की चाबी निकालकर, उनकी जेब की तलाशी लेना शुरू कर दी. पिछली जेब से ₹6000 निकाल लिए और अगली जेब से ₹2000 निकाल कर तीनों बाइक से फरार हो गए. कुल ₹8000 रुपए तीनों लूट कर फरार हो गए. इस बात की शिकायत जयकुमार ने थाने में की है.