इंदौर। मुक्तिधाम में व्यवस्था जुटाने में भी अब इंदौर नगर निगम के पसीने छूट रहे हैं. आलम यह है कि नगर निगम ने हालात के मद्देनजर अब जल्द ही जूनी इंदौर मुक्तिधाम में पीएनजी गैस (PNG GAS) की मदद से चलने वाले शव दाह गृह को जल्द शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इंदौर के मुक्तिधामों में शवों की संख्या लगातार बढ़ने से नगर निगम भी हैरान है. कोरोना काल के बीच लगातार हो रही मौतों के चलते मुक्तिधामों में व्यवस्था जुटाने में भी निगम को मशक्कत करनी पड़ रही है.
इंदौर के श्मशान घाटों में अब PNG GAS से होंगे अंतिम संस्कार - पीएनजी गैस
इंदौर के मुक्तिधामों में शवों के अंतिम संस्कार के लिए पीएनजी गैस (PNG GAS) की मदद से चलने वाले शव दाह गृह को जल्द शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.
अब पीएनजी गैस से होंगे अंतिम संस्कार
हालांकि नगर निगम ने मुक्तिधामों की साफ सफाई और लकड़ियों की व्यवस्था के लिए कई टीमें तैनात कर रखी है लेकिन अब श्मशाम पर दबाव कम करने के लिए पीएनजी गैस से संचालित होने वाले शवदाह गृह चालू कराए जा रहे हैं. नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि रामबाग और पंचकुइया मुक्तिधाम में पीएनजी से चलने वाले शवदाह गृह चालू किये जा चुके है, जबकि रामबाग में भी इसी तरह के शवदाह गृह का काम अंतिम चरण में है. वहीं नगर निगम उन अस्थियों के विसर्जन के लिए भी प्रयासरत है, जिन्हें अंतिम संस्कार कर बाद लोग लेकर नहीं गए है.