इंदौर। शहर के होल्कर स्टेडियम में भारत बांग्लादेश के बीच होने वाला टेस्ट मैच 3 R कॉन्सेप्ट पर कराया जा रहा है. साथ ही मैच देखने के लिए सफाईकर्मियों को फ्री पास भी दिए जा रहे हैं, ताकि स्वच्छता संदेश पूरे देश में दिया जा सके. टेस्ट मैच खेलने आए खिलाड़ियों से शहर की सफाई के बारे में फीडबैक लेने का काम निगम अधिकारियों के प्रयास से किया जा रहा है. जिससे खिलाड़ी इंदौर की सफाई को लेकर शहर की जनता को मैसेज देंगे.
3R कॉन्सेप्ट पर होगा टेस्ट मैच, खिलाड़ियों से स्वच्छता पर फीडबैक लेगा नगर निगम
स्वच्छता के मामले में हैट्रिक लगाने वाले इंदौर शहर में होने वाला टेस्ट मैच 3R कॉन्सेप्ट पर कराया जा रहा है, साथ ही खिलाड़ियों से साफ-सफाई के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा.
खिलाड़ियों से पूछे जाएंगे स्वच्छता को लेकर उनके अनुभव
नगर निगम अधिकारी बीसीसीआई के अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं, ताकि शहर में मैच खेलने आए खिलाड़ियों से शहर की स्वच्छता के बारे में उनकी राय ली जा सके. आने वाले दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर केंद्रीय दल इंदौर आने वाला है, जिसकी तैयारी नगर निगम ने शहर की जनता को जागरूक किया है. पहले भी आईटीए अवॉर्ड फंक्शन में इंदौर की सफाई की तारीफ की जा चुकी है और इंदौर में आए कई फिल्मी कलाकारों ने स्वच्छता को लेकर अपना फीडबैक भी दिया है.
Last Updated : Nov 13, 2019, 3:07 PM IST