इंदौर में एक स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर, छात्र घायल
इंदौर के एक प्राइवेट स्कूल के छत का प्लास्टर अचानक से गिर जाने से एक बच्चा जख्मी हो गया. घटना की जानकारी के बाद स्कूल पहुंचे परजिनों ने जमकर हंगामा किया
स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर
इंदौर। पढरीनाथ थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट स्कूल के छत का प्लास्टर अचानक से गिर गया. जिस समय प्लास्टर गिरा उस समय क्लास में तकरीबन 17 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. अचानक प्लास्टर गिरने के कारण एक बच्चा उसकी चपेट में आने से जख्मी हो गया. फिलहाल पढरीनाथ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.