इंदौर।जिले के गांधी नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षक रात के समय इलाके में गश्त कर रहे थे, इस दौरान वहां लोग घूम रहे है. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें घर जाने को कहा, यह कहकर पुलिस कर्मी वहां से आगे बढ़े ही थे कि पीछे से उन पर हमला हो गया, 5-6 लोगों ने उन पर लाठी से हमला कर दिया और वहां से भाग निकले.
इंदौर : समझाइश देने पर भड़के लोग, पुलिस जवानों पर किया लाठियों से हमला - attacked on indore police
इंदौर के गांधी नगर पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक और आरक्षक पर असामाजिक लोगों ने हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अरविंदों अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस 6 आरोपियों की तलाश में जुट गई.
पुलिस जवानों पर किया लाठियों से हमला
पीपल के पत्ते तोड़ने पर हुआ विवाद, गुरुकुल में घुसकर की मारपीट
घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, दोनों घायल पुलिसकर्मियों का अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी तलाश शुरू की है.