इंदौर। इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने एक लिस्टडे बदमाश पर रासुका की कार्रवाई की है. आरोपी पर 24 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, डकैती मारपीट व अन्य तरह के अपराध शामिल हैं. कार्ऱवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
परदेशीपुरा थाना पुलिस ने लिस्टेड बदमाश पर की रासुका की कार्रवाई, भेजा जेल - परदेशीपुरा पुलिस
परदेशीपुरा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के एक लिस्टडे बदमाश पर रासुका की कार्रवाई की है. कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर..
लिस्टेड बदमाश पर पुलिस ने की रासुका की करवाई
आरोपी ने परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या की थी. जिस युवक की हत्या की गई थी उसका आरोपी आशीष पाल से विवाद चल रहा था. इसके बाद से ही आरोपी ने अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था, इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया और रासुका की कार्रवाई करते हुए उसे अन्य जेल भेज दिया है.
फिलहाल आने वाले समय में पुलिस के द्वारा ऐसे लिस्टेड बदमाशों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.