मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: जमीन के नीचे से आवाज आने के बाद फैली दहशत, जांच में जुटे अधिकारी - धमाकों की आवाजें

इंदौर में देर रात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स हिल सिटी कॉलोनी में अचानक धरती के अंदर से धमाकों की आवाज गूंजने लगी. जिससे घबराहट में कॉलोनी के रहवासी सड़कों पर उतर आए.

जमीन के नीचे से आवाज आने के बाद लोगों में दहशत

By

Published : Aug 31, 2019, 2:33 PM IST

इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ओमेक्स हिल्स सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब कॉलोनी में अचानक धमाकों की आवाजें आने लगी. घबराए लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए. सूचना मिलते ही पुलिस और माइनिंग ऑफिसर मौके पर पहुंचे गए.

जमीन के नीचे से आवाज आने के बाद लोगों में दहशत

खास बात ये रही कि मौके पर पहुंचे अधिकारियों के पास किसी भी तरह का उपकरण नहीं था, जिसकी मदद से वो धमाकों की असली वजह की जानकारी कर सकें. जिसके बाद लोगों को समझाइश देकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया.

बताया जा रहा है कि इंदौर के आसपास हुई तेज बारिश के चलते जमीन में जब पानी पहुंचता है, तो जमीन की निचली सतह में मौजूद चूना भड़कने लगता है.पानी लगने के बाद इस तरह की आवाजें आती हैं. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details