इंदौर। शहर के बीच से बस स्टैंड हटाने के निर्णय के बाद इंदौर का सरवटे बस स्टैंड भी शिफ्ट किया जा रहा है. नए बस स्टैंड के बनने के पहले ही सरवटे बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही रोकने से बस आपरेटर खासे नाराज हैं. जो अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते शिफ्टिंग रोकने की मांग कर रहे हैं.
इंदौर: सरवटे बस स्टैंड हटाए जाने का ऑपरेटर्स ने किया विरोध, आचार संहिता का दिया हवाला - लोकसभा चुनाव
शहर के बीच से बस स्टैंड हटाने के निर्णय के बाद इंदौर का सरवटे बस स्टैंड भी शिफ्ट किया जा रहा है. नए बस स्टैंड के बनने के पहले ही सरवटे बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही रोकने से बस आपरेटर खासे नाराज हैं.
दरअसल, भोपाल की तरह ही इंदौर में भी तीन स्थानों पर बस स्टैंड शिफ्ट किया जा रहा है. सोमवार को सरवटे बस स्टैंड हटाए जाने की जानकारी मिलने के बाद बस संचालकों ने नगर निगम पहुंचकर इस निर्णय का विरोध किया. बस आपरेटरों की मांग है कि पहले शासन बस स्टैंड की समानांतर व्यवस्था करें. जिससे कि बसों का परिवहन बाधित न होकर यात्रियों को असुविधा से बचाया जा सके.
बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया सरवटे बस स्टैंड से हर दिन 750 बसें चलती हैं. जिनसे करीब साठ हजार यात्री सफर करते हैं. पहले तो निगम ने जल्दबाजी कर यहां के भवन को तोड़ दिया. अब आवागमन को प्रभावित कर यात्रियों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है, कि जब तक नई सुविधा नहीं मिलती है तब तक सरवटे स्टैंड से बस नहीं हटने दिया जाएगी. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव तक बस स्टैंड को शिफ्ट नहीं करने की मांग भी दोहराई है.