इंदौर।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बीते दिनों 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. वहीं अब महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई हैं. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के संबद्धता रखने वाले विभिन्न महाविद्यालयों में राज्य शासन के निर्देशानुसार जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों को वेरिफिकेशन की छूट दी जा रही है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए कॉलेज में होने वाले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए छात्रों को छूट दी गई है. छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इस महामारी की स्थिति सामान्य होने के बाद की जाएगी.
DAVV में प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों को कराना होगा ऑनलाइन पंजीयन, वेरिफिकेशन की मिलेगी छूट - davv indore
इंदौर में महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा.
DAVV में प्रवेश प्रक्रिया
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबंधित करीब 180 महाविद्यालयों में हजारों छात्र प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होंगे. ऐसे में महाविद्यालय को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.