मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला चौकीदार का शव - दूसरा गंभीर रुप से घायल

इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में एक चौकीदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है, वहीं तेजाजी नगर में एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

different incident come in indore
इंदौर में आए दो अलग अलग मामले

By

Published : May 6, 2021, 11:33 AM IST

इंदौर।शहर के दो अलग थाना क्षेत्रों में से एक कनाडिया थाना क्षेत्र में एक चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. तो वहीं तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक खड़े ट्रक में बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की हालात गंभीर है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

दो-दो अलग मामलों में जांच में जुटी पुलिस

घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र की है. जहां कनाडिया थाना इलाके में एक रसूखदार के बंगले पर चौकीदारी का काम करने वाले सचिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक शराब पीने के आदी था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मजदूरों से भरी बस ट्रैक्टर से टकराई, एक की मौत, कई घायल

दूसरे हादसे में बाइक सवार युवकों की हालत गंभीर

दूसरी घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है. तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के नायता मुंडला ब्रिज के नजदीक घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवक जितेंद्र और संजय की बाइक खड़े ट्रक से जा भिड़ी जिसमें दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details