इंदौर।शहर में इन दिनों भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या (Number of Corona Patients) कम हो रही है. इसके बावजूद खतरा टला नहीं है. सोमवार को इंदौर में एक कोरोना संक्रमित (Corona Infected) की पुष्टी हुई थी. वहीं कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई थी. साढ़े चार माह पहले भी एक कोरोना मरीज की मौत हुई थी. यह मरीज कौन है, क्या उसे और बीमारियां थी, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.
सेकेंड डोज पर प्रशासन का फोकस
रविवार को 3,643 सैंपल टेस्ट किए गए थे. इनमें 4 सैंपल खारिज हुए जबकि एक केस पॉजिटिव पाया गया, बाकी सभी नेगेटिव थे. ऐसे ही एक मौत हुई है. इसके साथ ही पूरे कोरोना काल में मरने वालों की अधिकृत संख्या 1,392 हो गई है. इसके पूर्व 29 जून को एक कोरोना मरीज की मौत हुई थी. ऐसे ही अब तक 1,53,278 पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 1,51,681 पूरी तरह स्वस्थ हैं. अब 25 एक्टिव मरीज हैं. दूसरी ओर, जिला प्रशासन का पूरा ध्यान इन दोनों दूसरे डोज पर है.