मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया सवा करोड़ रूपए की धोखाधड़ी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - case of fraud in indore

इंदौर में सवा करोड़ रूपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

case of fraud
धोखाधड़ी का मामला

By

Published : Mar 20, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 1:41 PM IST

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सवा करोड़ रूपए की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. द्वारकापुरी थाने पर फरियादी योगेश तिवारी ने पिछले दिनों शिकायत दर्ज कराई थी कि राजेश राठौड़ और मनोज जैन ने ऑफिस खोलकर बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के नाम पर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है.

धोखाधड़ी का मामला

गलत विज्ञापन छपवा कर बदमाशों ने लोगों को ऑफिस में बुलाया और 90 हजार रुपए जमा कराकर 3 साल तक कच्चा माल देने का एग्रीमेंट भी किया गया जिसमें वेलवेट की पेंसिल बनाने की मशीन भी दी गई थी. वहीं जिस पेंसिल बनने के बाद 80% का भाग दोनों बदमाशों का होना बताया गया था तो वहीं मजदूरी के रूप में 20% कारीगर का होने की बात की गई.

राजेश राठौर ने मशीन उपलब्ध कराई लेकिन कच्चा माल नहीं मिला तब उन्होंने राजेश राठौर और मनोज जैन से संपर्क किया तो उनका नंबर बंद आया. दोनों आरोपी ऑफिस बंद कर के भी फरार हो गए. पूरी घटना की शिकायत फरियादियों ने थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने राजेश राठौड़ को गिरफ्तार किया. वहीं मनोज जैन की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details