इंदौर। पुलिस लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में खजराना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. उसके पास से 110 से अधिक नशीली दवाओं की शीशियां जब्त की गई हैं. फिलहाल गिरफ्तार हुए आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह सब्जी बेचने का काम करता है.
खजराना पुलिस ने एक युवक को नशीली दवा की 110 से ज्यादा शीशी के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी सब्जी बेचने का काम करता है. थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार, आरोपी का नाम घनश्याम कुशवाह है, जिसे स्टार चौराहे के पास से पकड़ा गया था. उसके पास एक बैग था, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोडीन फॉस्फेट सिरप की 110 से अधिक शीशियां मिलीं. कोडीन फास्फेट सिरप ड्रग्स का अल्टरनेट हैं, जिसका इस्तेमाल खासतौर पर नशा करने में किया जाता हैं. जब्त सिरप की कीमत 13,200 रुपये के आसपास की बताई जा रही है.
नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - थाना प्रभारी दिनेश वर्मा
इंदौर शहर में पुलिस ने एक आरोपी को 110 से अधिक नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया.
आरोपी घनश्याम कुशवाह
कलेक्टर ने नशीले पदार्थों पर लगाया प्रतिबंध, कई दुकानों पर कार्रवाई
आरोपियों की गिफ्तारी में जुटी पुलिस
शहर में एक ओर जहां पुलिस कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने में जुटी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस सूचना के मुताबिक कार्रवाई भी कर रही है.